जमशेदपुुुर।भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने आज राज्यसभा में तीन तलाक़ बिल पास होने पर खुशी जाहिर करते हुए इसे भारतवर्ष के इतिहास का ऐतिहासिक क्षण करार दिया हैउन्होनें कहा कि इस बिल के 84 के मुकाबले 98 मतों से पारित होने से यह साबित हो गया कि भारतीय जनता पार्टी सही मायनों में मुस्लिम महिलाओं की हितों की पक्षधर है।उन्होंने कहा कि इस बिल के पारित होने से यह भी साफ हो गया कि भाजपा की कथनी करनी एक है।देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने चुनाव पूर्व जनता से जो वादा किया था उसे धरातल पर उतारकर उन्होंने अपना वादा निभाया।उन्होंने कहा कि भाजपा पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाने वाले विपक्षी दलों के राजनेताओं के मुँह पर आज ताले लटक रहे है,उनकी असलियत की कलई जनता के सामने खुल चुकी है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास की तर्ज़ पर देश के हर वर्ग के विकास हेतु प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि इस बिल के पारित होने से मुस्लिम महिलाओं को उनका वाजिब हक़ मिलेगा और वे भी समाज के विकास में पुरुषों के साथ हम कदम होंगी।
Comments are closed.