जमशेदपुर।
मानगो पेयजल आपूर्ति योजना के सुचारू रूप से संचालन मे आ रही बाधाओं को दूर करने के लिये एक उच्चस्तरीय बैठक आज दोपहर राँची मे नगर विकास मंत्री श्री सी पी सिंह के कार्यालय कक्ष में हुई. बैठक में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, पेयजल स्वच्छता मंत्री रामचन्द्र सहित के अतिरिक्त नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव श्वेताभ कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के क्षेत्रीय मुख्य अभियंता हीरा लाल प्रसाद, नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव संजय बिहारी अम्बष्ट, पेयजल स्वच्छता विभाग के जमशेदपुर मंडल के कार्यपालक अभियन्ता मंतोष मणि एवं कार्यपालक अभियंता (यांत्रिक) सुनिता सामंत, मानगो नगर निगम के कार्यपालक अभियंता राजेन्द्र गुप्ता, रांची शहरी क्षेत्र के अधीक्षण अभियन्ता सुशील कुमार, रांची के अधीक्षण अभियंता सत्येन्द्र कुमार मंडल, रांची डिवीजन के कार्यपालक अभियंता कार्तिक कुमार, तपेश्वर, पीसी दास आदि शामिल हुए.


श्री सरयू राय की पहल पर बुलाई बैठक मे उन्होने चिंता व्यक्त किया कि करीब 100 करोड़ रूपया के खर्च से बनी इस योजना के संचालन में छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा नहीं करने के कारण लोगों को समय पर पूरा पानी नही मिल पा रहा है. इसके पूर्व इस वर्ष तीन बार उन्होने उपायुक्त स्तर पर बैठकें बुलाया पर सस्थिति नही सुधारने के कारण मंत्री एवं सचिव स्तर पर आज बैठक करनी पड़ रही है. यह स्थिति ठीक नही है कि अधीनस्थ अधिकारियों की समझदारी और पहलकदमी मे कमी के कारण मंत्री स्तर पर बैठक करनी पड़ रही है.
विडंबना है कि इस योजना मे विभिन्न स्थानों पर लगे पम्प मे से दो तिहाई पम्प खराब हैं, पर इन्हें ठीक करने अथवा इनकी जगह नया पम्प खरीदकर लगाने में तत्परता नही बरती जा रही है.
श्री राय ने कहा कि पायल सिनेमा के सामने वन भूमि पर एक नई पानी टंकी बनाने का काम युद्घस्तर पर चल रहा है. बालीगुमा मे पानी टंकी बनाने के लिये भूमि का एनओसी मिल गया है. यहा काम कभी भी शुरू हो सकता है. इसके लिये पाइप एवं पम्प आदि की जरूरत है.
तय हुआ कि सभी पुराने पम्प बदलकर नये पम्प लगाये जायेंगे. सभी जगह एक अतिरुक्त पम्प रखे जायेंगे. पाईप भी खरीदकर स्टोर मे रखा जायेगा ताकि कहीं पाइप कटे-टूटे तो वहाँ पर पाइप मरम्मत कर या पाइप बदलकर बदलकर तुरंत जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके. छोटे सामानों की कमी को अधिकारी अपने-अपने स्थान पर ही बदल दे. काम पेयजल स्वच्छता विभाग करेगा और उसके लिये पैसा नगर विकास विभाग देगा . जमशेदपुर स्थित मानगो नगर निगम और पेयजल स्वच्छता विभाग के अभियंताओं को साथ मिलकर काम करने और वस्तुस्थिति के आलोक में इन्हें जरुरत के हिसाब से स्वयं निर्णय लेने के लिये निर्देश दिया गया और जब कभी मुख्यालय से निर्णय लेना उचित दिखे तो इसके लिये इन्हें शीघ्र मुख्यालय से संपर्क करना चाहिये. मुख्यालय द्वारा अविलम्ब निधि उपलब्ध कराई जायेगी.