जमशेदपुर : झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रथ यात्रा के पावन मौके पर बृहस्पतिवार को श्रद्धालुओं को कानूनी जानकारी दी गई ।इसके लिए शहर में जहां जहां भी रथ यात्रा का आयोजन होता है वहां वहां जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अलग-अलग टीमों ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर में इस्कॉन की ओर से आयोजित रथ यात्रा के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को कानूनी जानकारियां से अवगत कराया गया मौके पर अधिवक्ता राजीव कुमार, पीएलबी संजय तिवारी, शैलेंद्र प्रसाद, प्रकाश मिश्रा आदि मौजूद थे।
दूसरी ओर खासमहाल स्थित श्री श्री जगन्नाथ मंदिर में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां उपस्थित भक्तों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के क्रियाकलापों की जानकारी दी गई। साथ ही किसी तरह की कानूनी मदद के लिए लोगों को प्राधिकार के कार्यालय में संपर्क करने के लिए कहा गया। इस दौरान लोगों के बीच कानूनी जानकारियों से जुड़ा पंपलेट भी वितरित किया गया। मौके पर पीएलवी सुनील पांडे, ग्लोरिया पूर्ती, अरुण रजक, शंकर गोराई आदि मौजूद थे। इसी तरह का कार्यक्रम शहर के अन्य क्षेत्रों में भी किया गया।
Comments are closed.