जमशेदपुर।


गोविंदपुर क्षेत्र स्थित टाटा पावर गेट के पार्किग में खड़ी दो बाईक को अज्ञात अपऱाधिय़ो के द्रारा जला दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।वही बाईक को मालिक को जैसे ही अपनी बाईक जले जाने की सूचना मिली तो उसने अपने सर्मथको के साथ टाटा पावर गेट में जमकर हंगामा किया। वही हंगामा की सूचना पर स्थानिय पुलिस घटनास्थल पहुंचकर टाटा पावर प्रबधन से वार्ता कर मामला शांत कराया।
दरअसल टाटा पावर में काम करने वाले ठेका मजदुर देर रात गेट के पास मौजूद पार्किग स्थल पर गाड़ी खड़ी कर कामकरने प्लांट चले आए। सूबह जब वे घर लौटे तो उन्होने देखा कि कि उनलोगो की बाईक जली हुई है। बाईक जला देख कर मजदूर सहित उनके साथी भड़क गए। और हंगामा करने लगे। हंगामा कर रहे मजदूरो का आरोप है कि इस बाईक और साईकिल स्टेण्ड में असमाजिक तत्वो का जमावड़ा रहता है।वही हंगामा की सूचना पर स्थानिय पुलिस घटना स्थल पहुंची और टाटा पावर प्रबधन से वार्ता कर बाईक चालको उचित मुआवजा दिलाने आश्वसन के बाद मामला शांत हुआ।