जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर दिनांक 12 जून 2019 से 16 जून 2019 तक जिले के सभी कोटि के सरकारी एवं निजी स्कूल को बंद करने का आदेश उपायुक्त अमित कुमार द्वारा दिया गया। उल्लेखनीय है कि गर्मी छुटटी के पश्चात 10 जून से कुछेक सरकारी व निजी स्कूल खुल गए हैं। भीषण गर्मी के कारण छात्रों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। अभिभावकों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा भीषण गर्मी के कारण छात्रों को हो रही परेशानियों को देखते हुए उपायुक्त से स्कूल को बंद करने का निवेदन किया गया था। इस क्रम में आज उपायुक्त द्वारा जिले के सभी कोटि के सरकारी और निजी स्कूलों को 12 जून से 16 जून 2019 तक बंद रखने का आदेश दिया गया। गौरतलब है कि अन्य जिलो में भी भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल को बंद करने का आदेश दिया गया है।
Comments are closed.