जमशेदपुरः पिछले 29 दिनों से टाटा मोटर्स के कन्वाई चालकों द्वारा न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को कन्वाई चालकों के द्वारा शरीर से वस्त्र उतार कर पूरे जिला मुख्यालय पर नंग- धड़ंग प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कन्वाई चालकों का नेतृत्व कर रहे झामुमो नेता बाबर खान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर कन्वाई चालकों द्वारा पिछले 29 दिनों से आन्दोलन किया जा रहा है. जो कि अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार के निर्देशों को भी टाटा प्रबंधन नहीं मान रही इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है. श्री खान ने बताया कि कन्वाई चालकों के साथ प्रबंधन ज्याददती कर रही है. जायज मांगो के लिए प्रदर्शन करना पड़ रहा है राज्य सरकार भी इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने आन्दोलन को आनेवाले दिनों में और उग्र रूप अख्तियार करने की चेतावनी देते हुए जिला प्रशासन से अविलंब न्यूनतम मजदूरी दिलाने की मांग की.
Comments are closed.