जमशेदपुर:।भाजपा ने परिवार पर्ची के सहारे मिशन 2019 को साधने की तैयारी कर ली है। बुधवार को भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में लोकसभा बूथ संयोजक प्रमुख खेमलाल चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित सभी 6 विधानसभा के पर्ची वितरण प्रमुखों एवं सदस्यों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में परिवार पर्ची को प्रत्येक घरों तक पहुंचाने हेतु रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में उपस्थित भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यध दिनेश कुमार ने बताया कि भाजपा ने परिवार पर्ची बड़े सुनियोजित ढंग से बनाई है । इस परिवार पर्ची में पार्टी ने चुनावी दिनों में मतदाताओं को होने वाली परेशानियों को समझते हुए उनके निदान हेतु समाधान ढूंढा है जहां उनके मतदान केंद्र की जानकारी व मतदान से जुड़े अपील की जाएगी। मंडलों में यह पर्ची बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर संपर्क कर दिया जाएगा। इस दौरान प्रदेश द्वारा दिये गए निर्देशों को सफलतापूर्वक संपन्न करने पर बल दिया गया साथ ही बूथों के विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, खेमलाल चौधरी, मुचिराम बाउरी, चितरंजन वर्मा, दीपू शर्मा, बबलू प्रसाद, सान्दू प्रधान, सदानंद महतो, छोटेलाल प्रसाद, वीरेंद्र सिंह, प्रताप घोष, शशि सिंह, शशिकांत पांडेय व अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.