जमशेदपुर। झारखंड मुक्ति मोर्चा में आस्था जताते हुए एवं केंद्र एवं राज्य भाजपा सरकार से युवा वर्ग परेशान होकर दुर्गा टूडू बिरींजी हेंब्रम दुर्गेश राय संजीव गोप के नेतृत्व में कई युवाओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन को थामा सभी युवा साथियों को महा गठबंधन के प्रत्याशी श्री चंपई सोरेन जी के द्वारा माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराया गया
Comments are closed.