जमशेदपुर ।
निर्वतमान सासंद सह भाजपा प्रत्याशी विधूत वरण महतो अगामी 20 अप्रैल को नामांकन भरेगे। इसको लेकर भाजपा की जिला कमेटी के द्रारा तैयारियां शुरु कर दी गई है। इस सबंध में जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी विधुत वरण महतो के द्रारा अगामी 20 अप्रैल को नामांकन किया जाएगा। नामाकंन के समय मुख्यमंत्री रघुवर दास. पूर्व मूख्यमंत्री अर्जून मुण्डा. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो. मंत्री सरयू राय , घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू , जुगसलाई विधायक रामचन्द्र सहिस और पोटका विधायक मेनका सरदार भी शामील होगे।इस दौरान पूरे जिले के बूथ स्तर तक करीब 20 हजार कार्यकर्ता शामील होगे। इसके अलावे साकची बौद्ध मंदिर के पास सारे भाजपाई आएगें। वहां पर एक सभा का आयोजन किया जाएगा।जिसमे आने वाले नेताओ के द्रारा संबोधित किया जाएगा।
Comments are closed.