चाईबासा।
हावड़ा से बरबिल जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस के चालक के सुझबूझ के कारण एक बरा हादसा होते होते बच गयाष हालाकि इस दौरान मालगाड़ी का गार्ड का डब्बा पटरी से उतर गया। इस सदर्भ में सिनीयर डी सी एम सत्यम प्रकास से बताया कि एक मालगाड़ी नोवामुडी से बड़ा जामदा की ओर जा रही थी। गाड़ी नही चलने के कारण मालगाड़ी के चालक ने पीछे करके आगे चलाने की कोशीस की। लेकिन पीछे के दौरान मालगाड़ी कुछ ज्यादी ही पीछे हो गया। और उसी लाईन पर सिग्नल क्लियर होने का जनशाताब्दी एक्सप्रेस इंतजार कर रही थी। मालगाड़ी को पीछा होते देख जनशाताब्दी के चालक ने भी अपनी गाड़ी को पीछे करना शुरु किया। इसी बीच आउटर के पास आते आते मालगाड़ी का गार्ड का डब्बा पटरी से उतर गया। उन्होने कहा कि इस घटना के कारण जनशाताब्दी एक्सप्रेस को दो घंटे बिलंब से बरबिल पहुंची।
Comments are closed.