जमशेदपुर -शहरवासियों पे राम जी की विशेष कृपा है – काले

84
AD POST

जमशेदपुर ।

शहरवासियों पे राम जी की विशेष कृपा है – काले

AD POST

मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी के बताये आदर्शों पे चलने में ही विश्व का कल्याण होगा – काले

आज रामनवमी झंडा विसर्जन के दौरान अमरप्रीत सिंह काले ने कई सेवा शिविरों के उद्घाटन किये एवं रमभक्तों की सेवा भी की । उन्होंने घूम घूम के सभी शहरवासियों का अभिनंदन भी किया एवं कई स्थानों पे माथा भी टेका और आरती में bhi भाग लिया ।
उन्होंने कहा की हमारा शहर पुरे दुनिया में अलग ही है । यहाँ लोगों में भाईचारा और आपसी सोहार्द की कोई तुलना ही नहीं है ।
उन्होंने इसके शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी शहरवासियों को , सामाजिक संस्थाओं को , पुलिस एवं प्रशासन के साथ मीडिया को भी धन्यवाद दिया ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More