जमशेदपुर।आसन्न लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर चुानाव कार्य निष्पक्ष और पारदर्शी हो इसको ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा सुविधा मोबाइल एप लॉन्च किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में आज मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियेां के साथ सुविधा एप की जानकारी से संबंधित बैठक सपन्न हुई। उल्लेखनीय है कि चुनाव के दौरान राजनीतिक दल या प्रत्याशि चुनावी सभा, रैली, नुक्कड नाटक, अस्थायी कार्यालय, मंच निर्माण, वाहन आदि के अनुमति के लिए सुविधा एप्प के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करेंगे। राजनीतिक दल या प्रत्याशियों को 48 घंटे पहले ऑनलाइन आवेदन के संबंध में संबंधित विभागों से प्राप्त अनापत्ति प्रमाण़ पत्र के साथ 48 घंटे पहले आवेदन सुविधा एप के माध्यम से करना होगा। तभी विधानसभावार ए.आर.ओ द्वारा शर्तों के आधार पर अनुमति प्रदान किया जाएाग। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को सुविधा एप के प्रयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई कि विधानसभावार ए.आर.ओ को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। सभी विधानसभावार नोडल पदाधिकारी के निगरानी हेतु डीडीसी को सुविधा सेल का वरीय प्रभार नेडल पदाधिकारी बनाया गया है। आज के बैठक सह कार्याशाला में सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियेां को सुविधा एप से संबंधित तकनीकि जानकारी भी दी गई। चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी सभी प्रकार की अनुमति के लिए सुविधा एप पर ऑनलाइन आवेदन 48 घंटे पहले करना होगा और वे अपने आवेदन का वास्तविक स्थिति का अवलोकन इस एप के माध्यम से कर सकेंगे। 44 बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी निदेशक एनईपी, 45 घाटशिला विधानसभा क्षेत्र हेतु एसडीओ घाटशिला, 46 पोटका विधानसभा क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी एडीएम लॉ एंड आर्डर, 47 जुगसलाई विधानसभा एस.ओ.आर पूर्वी सिंहभूम, 48 जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के नोडल पदाधिकारी एसडीओ धालभूम और 49 जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के नोडल पदाधिकारी अपर उपायुक्त को बनाया गया है। आज के बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी, एडीसी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एस.डी.ओ धालभूम एवं घाटशिला, निदेशक डीआरडीए, निदेशक एनईपी, डीटीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी आरक्षी उपाधीक्षक, कार्यापालक अभियंता-भवन निर्माण सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.