जमशेदपुर।
सोमवार को साकची ट्रैफिक थाना प्रभारी मो तंजिल खान के नेतृत्व में साकची स्थित बड़ा गोलचक्कर के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कबीस पचास से भी अधिक की संख्या में बाईकों व अन्य छोटे वाहन चालकों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा गया. जिनसे नियमसंगत जुर्माना भी वसूला गया. इस संबंध में मो तंजिल ने बताया कि यातायात नियमों का पालन नहीं करनेवाले चालकों के खिलाफ अभियान जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि कम उम्र के चालकों जिसमें स्कूली छात्र- छात्राएं काफी संख्या में होते हैं उनके द्वारा न तो हेलमेट का प्रयोग किया जाता है न ही किसी अन्य नियमों का पालन किया जाता है. हद तो तब होती है जब इन्हें ईयर फोन्स लगाकर गाना सुनते पकड़ा जाता है. इसके लिए उन्होंने अभिभावकों को दोषी बताते हुए कहा कि अभिभावकों को बच्चों की सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए. जिला प्रशासन जुर्माना वसूलकर गाड़ियों को छोड़ देगी मगर किसी प्रकार की अनहोनी का खामियाजा अभिभावकों को ही भुगतना होगा.
Comments are closed.