जमशेदपुर।
यात्रियो की विशेष मांग पर टाटा-एलेप्पी-टाटा (18189—18190) एक्सप्रेस में बिसरा स्टेशन पर ठहराव की घोषणा की है।इसको लेकर एस ई रेलवे के द्रारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।रेलवे के द्रारा जारी अधिसूचना के मुताबिक टाटा –एलेप्पी एक्सप्रेस 18189 टाटा-एलेप्पी एक्सप्रेस शाम के 5.55 को बिसरा स्टेशन में आगमन होगा दो मिनट ठहराव के बाद शाम के 5.57 में एलेप्पी के लिए रवाना हो जाएगी।उसी प्रकार डाउऩ में यह ट्रेन एलेप्पी –टाटा (18190) एक्सप्रेस सुबह 6.27 पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद टाटानगर के लिए प्रस्थान कर जाएगी।
अधिसूचना के मुताबिक यह 7 मार्च से प्रभावित होगी। जो अगले 6 माह तक प्रभावित होगी।वही यात्रियो के रिस्पांस मिलने के बाद इसे आगे बढाया जा सकता है।
Comments are closed.