जमशेदपुर।
मूख्यमंत्री रघुवर दास के बेटे ललीत दास की शादी की तैयारी अंतिम चरण मे है। वही आज सी एम के एग्रिको स्थित आवास में हल्दी लेपन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान माहिलाओ ने एक दुसरे के हल्दी लगाकर खुशी मनाई।
वही शादी मे किसी प्रकार का कोई परेशानी न हो उसे देखते हुए मुख्यमंत्री खुद जमशेदपुर मे अपने आवास देख रेख लगे है।
जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री रघुवर दास के बेटे के ललीत दास की शादी छत्तीसगढ के रायपुर के रहने वाले भागीरथी साहू के बेटी पूर्णिमा साहू के साथ आठ फऱवरी को रायपुर मे है शादी के लिए जमशेदपुर से सात मार्च को विभिन्न ट्रेनो के माध्यम से रात को निकलेगी। शादी होने के बाद 9 मार्च को वापस बारात जमशेदपुर आ जाएगी। दस मार्च को रिसेप्शन जमशेदपुर के एग्रिको मैदान में रखा गया है। जहां 20 हजार से ज्यादा लोग जुटने की संभावना है।वही राज्य के अन्य़ जगहो के लिए पार्टी रांची के सी एम हाउस में 12 मार्च को रखा गया है। जबकि दिल्ली में भी पार्टी रखा गया है।
Comments are closed.