आटो चालक समेत चार पुरूष व तीन महिलाएं घायल, चालक की स्थिति गंभीर
जमशेदपुरः सोमवार की सुबह मानगो संकोसाई रोड नंबर दो से हाथीखेदा मंदिर पूजा अर्चना करने जा रहे आटो को बोड़ाम थानान्तर्गत डिमना लेक के समीप तेज रफ्तार 407 वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया. जिससे ऑटो में सवार कुल नौ यात्री करीब 15 फीट खाई में जा गिरे. स्थानीय लोगों एवं भाजपा नेता विकास सिंह के सहयोग से सभी घायलों को साकची स्थित एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां सभी घायलों का ईलाज किया जा रहा है. उधर घटना की सूचना पाते ही घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे जिसके बाद वहां की स्थिति काफी गमगीण हो गई. वहीं घायलों के परिजनों को सांत्वना देते हुए भाजपा नेता विकास सिंह ने अस्पताल के कर्मचारियों एवं चिकित्सकों को विशेष चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्देश देते हुए अंत तक जमें रहे. चिकित्सकों द्वारा घटना में घायल सभी लोगों की पूरी जांच कराई गई. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक को छोड़ सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उधर घटना के बाद 407 का चालक फरार होने में सफल रहा हालांकि बोड़ाम थाना पुलिस गाड़ी की तलाश में लग गई है. समाचार लिखे जाने तक चालक या वाहन के बरामदगी की सूचना प्राप्त नहीं हो सकी है.
घायलों की सूची इस प्रकार हैं
तन्मय सिकदार, गोणो विश्वास (ऑटो चालक), चन्दन विश्वास, रवि सिकदार, बापी सिकदार, निधि विश्वास, ज्योत्सना बॉर, गौरी एवं एक अन्य जिसका नाम पता नहीं चल सका.
Comments are closed.