जमशेदपुर – ।पोटका प्रखंड के हाथीबिंदा पंचायत अंतर्गत बहड़ाडीह मुख्य पथ से कालेश्वर मंदिर तक का सड़क निर्माण का शिलान्यास
जमशेदपुर।पोटका प्रखंड के हाथीबिंदा पंचायत अंतर्गत बहड़ाडीह मुख्य पथ से कालेश्वर मंदिर तक का सड़क निर्माण का शिलान्यास शनिवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो एवं पोटका क विधायक मेनका सरदार ने विधिवत रूप से किया. यह सड़क 1,47,55,600 (एक करोड़ सैतालिस लाख पचपन हजार छह सौ) रुपये की लागत से किया जायेगा, जिसका संवेदक चंद्रावती कंस्ट्रकशन है. सड़क शिलान्यास के अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो एवं विधायक मेनका सरदार ने कहा कि केंद्री और राज्य सरकार जनहित में बेहतर काम कर रही है. वर्तमान सरकार के द्वारा लायी गयी जनकल्याणकारी योजनाएं प्रत्येक व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊंचा कर रही है. गांव-गांव में विकास का काम दिख रखा है. लोग स्वाभिमान के साथ जीने लगे है. वर्षों से बंद पड़े कंपनियों को चालु कर रोजगार का द्वार खोलने का प्रयास किया गया है. आनेवाले दिनों में ओर भी विकास का काम किया जायेगा. सरकार की सभी योजनाएं गांव के लोगों के लिए है. गांव के लोगों से अपील है कि वह सरकार योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंचायत, प्रखंड या जिला से संपर्क कर सकते है. यदि किसी को किसी तरह की दिक्कतें होते है, तो वह सेवा के लिए तैयार है. आनेवाले दिनों में पोटका को एक आदर्श प्रखंड बनाया जायेगा, जिसके तहत काम भी किया जा रहा है. सभी स अपील है कि विकास काम मे सहयोग करें ताकि काम करने में अच्छा लगे. इस दौरान मुख्य रूप से मुख रुप से मुखिया कनक सरदार, विधायक प्रतिनिधि विभीषण सिंह सरदार, मंजल अध्यक्ष संजीव भकत, भुदेव भकत, कृष्णा महाकुड़, अजीत महाकुड़, अजीत महाकुड़, विद्युत महतो, प्रवास बारीक, विवेक मंडल, सुन्दर लाल दास, खेला राम बेसरा, गांधी मार्डी, अम्बुज महतो, राजू दास, गुरुचरण सरदार, पिन्टु पाल आदि शामिल थे.
Comments are closed.