जमशेदपुर -जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की हुई बैठक ,लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय

51
AD POST

जमशेदपुर।

जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (ग्रामीण विकास) दिशा की बैठक समित के अध्यक्ष जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष की अनुमति से उप विकास आयुक्त द्वारा 4 जुलाई 2018 को हुई बैठक मे जनप्रतिनिधि द्वारा उठाए गए विभिन्न समस्याओं के निष्पादन की विस्तृत जानकारी उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियो को दी गई।

सबसे पहले उप विकास आयुक्त ने बताया कि पूर्व की बैठक में विधायक, लक्ष्मण टुडु द्वारा प्रधानमंत्री आवास से संबंधित सवाल उठाए गए थे। उन्होंने बताया कि विधायक द्वारा उठाए सवाल का अनुपालन करा दिया गया है। वहीं उप विकास आयुक्त ने बताया कि विधायक कुणाल षाडंगी द्वारा बहरागोड़ा प्रखण्ड के गामारिया पंचायत में राजस्व ग्राम में पंचायत भवन निर्माण से संबंधित सवाल उठाए थे। डीडीसी ने बताया कि विधायक द्वारा उठाए गए सवाल का अनुपालन करा दिया गया है। उप विकास आयुक्त ने बताया कि बहरागोड़ा प्रखण्ड के केशरदा पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण नहीं होने की बात विधायक, कुणाल षाडंगी द्वारा बतायी गयी थी। उन्होंने बताया कि विधायक द्वारा उठाए गए समस्या का निष्पादन करा दिया गया है। उप विकास आयुक्त ने बताया कि पूर्व के बैठक मे उठाए गये बिन्दु घाघीडीह जेल के पास 10 पोल एक सप्ताह में लगाने के आश्वासन के संबंध में कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, जमशेदपुर द्वारा बताया गया कि गोविंदपुर के यशोदा नगर में बांस के पोल एवं घाघीडीह में 10 पोल बदलने, गोविंदपुर, लुआबासा का  जर्जर तार को बदलने, सभी विद्यालयों में बिजली कनेक्शन देने, के साथ ही विद्युत विभाग से संबंधित अन्य मामलों का भी अनुपालन करा दिया गया है जबकि कुछ विद्यालयों में अभी विद्युत कनेक्शन नहीं हो पाया है।

उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि फरवरी माह तक सभी विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें।  वहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क के निर्माण में गुणवत्ता से संबंधित मामले आज की बैठक में उठाए। इस संबंध में उपायुक्त ने आरईओ एवं एसडीओ घाटशिला को निर्देश दिया  कि वे स्वयं जा कर कार्यस्थल पर जांच कर प्रतिवेदन जनप्रतिनिधि को उपलब्ध कराएं।

AD POST

उज्ज्वला योजना से संबंधित अनियमितता का सवाल भी जनप्रतिनिधियों ने उठाए। इस संबंध में उपायुक्त ने त्वरित जांच कार्रवाई करने का निर्देश एसडीओ धालभूम एवं घाटशिला को दिए।

जिले मे जर्जर स्कूल भवन को ध्वस्त करने संबंधी मामले भी जनप्रतिनिधियों द्वारा संज्ञान में लाये गये। डीएससी द्वारा बताया कि जिले में 345 जर्जर विद्यालय भवन के रूप चिन्हित किये गये थे जिसमें 340 विद्यालय भवन को ध्वस्त कर दिया गया। उपायुक्त ने सभी सबर बस्ती में विद्युत कनेक्शन देने के निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिए। वहीं गोविन्दपुर बस पड़ाव में लगे हाई मास्क लाईट का बिल पंचायत समिति सदस्य के नाम पर निर्गत करने का मामला भी जनप्रतिनिधि ने आज के बैठक में उठाया। इस संबंध में उपायुक्त ने विद्युत विभाग के प्रतिनिधि को निर्देश दिया  कि वे इसमें सुधार कर लें और दुबारा जन प्रतिनिधि को इस मामले में परेशान न करे।

उपायुक्त ने एग्रीकल्चर फीडर के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लाने का निर्देश दिया। साथ ही इसकी सूचना जनप्रतिनिधि को पूर्व में देने का निर्देश भी दिया।

आज बैठक में विधायक, घाटशिला, पोटका और बहरागोड़ा के साथ 20 सुूत्री के उपाध्यक्ष एवं अन्य विधायक के प्रतिनिधि, डीपीओ, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More