जमशेदपुर -पोटका के ग्रामीण पहुंचे डीसी कार्यलय ,दुष्कर्म कर हत्या के मामले मे गिरफ्तारी नही होने पर जताई नराजगी
जमशेदपुर।
जिले के पोटका प्रखण्ड के मटकू गांव में बीते 1 जनवरी को एक 9 वर्षीय छात्रा की दुष्कर्म कर हत्या कर देने के मामले मे पुलिस को अभी तक सफलता हाथ नही लगी है। वही घटना के एक माह बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नही होने से ग्रामीणो में रोष व्याप्त देखा जा रहा है।वही आरोपी की शीध्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर काफी संख्या में ग्रामीण आज उपायुक्त कार्यलय पहुंचे। और जिला पुलिस के इस मामले में लापरवाही के प्रतिनाराजगी जाहिर की। इस सबंध मे ग्रामीण माहिलाओ का कहना है कि इस कांड के मुख्य अभियूक्त की पुलिस शीध्र गिरफ्तार करे। इस मामले मे पुलिस ग्रामीणो को समय दे अगर इस मामले में वह अधिकारी आरोपी की गिरफ्तारी करने में सफलता नही प्राप्त करता है तो उसका तबादला किया जाए। और बच्ची के परिवार को सुरक्षा के साथ उचित मुआवजा दिया जाए।
वही इस मामले में जिले के एस एस पी अनूप बिरथरे ने बताया कि पुलिस इस मामले को काफी गंभीरता से देख रही है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हो उसके लिए एस पी (ग्रामीण) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। जो आरोपी की छुपने की जगह जगह छापामारी कर रही है। उन्होने आशा जताते हुए कहा कि इस मामले मे जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी हो जाएगी।
Comments are closed.