जमशेदपुर -महिलाओ के जीवन स्तर को ऊंचा करने में सहायक सिद्ध हो रहा उज्ज्वला-दिनेश कुमार

75

जमशेदपुर।

भारतीय जनता पार्टी बिरसानगर मंडल के सहयोग से जमशेदपुर गैस सर्विस के टेल्को के द्वारा सामुदायिक विकास भवन गुड़िया मैदान जोन 1 में,50 महिलओं के बीच उज्ज्वला+ योजना के तहत निशुल्क गैस का वितरण किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार जी उपस्थित थे,अपने संबोधन में दिनेश कुमार ने कहा की आजादी के बाद नेरन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पहली ऐसी सरकार का गठन किया गया जिसने सबसे अधिक महिलाओ और बालिकाओ की चिंता की है,लकड़ी गोइठा और गुल से खाना पकाने पर विभिन्न तरह की बीमारियों का सामना मातृशक्ति को करना पड़ता था लेकिन आज कई लाख महिलाएं इस से निजात पा चुकी है,उज्ज्वला योजना महिलाओ को सबल बनाने के साथ ही उनके जीवन स्तर को भी ऊंचा करने में सहायक सिद्ध हो रही है राज्य के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने झारखण्ड राज्य में अलग मिशाल पेश की जिन्होंने इस योजना को और लाभकारी बनाया और अपने तरफ इसमे चूल्हा भी निशुल्क देने का कार्य किया है,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बिरसानगर मंडल अध्यक्ष श्रीराम प्रसाद ने बताया की बिरसानगर में अबतक पार्टी के प्रयास से 1500 से अधिक लोगो को गैस चूल्हा उपबल्ध कराए जा चुके है,कार्यक्रम में स्वागत संबोधन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर रमन कुमार ने किया कार्यक्रम का संचालन महामंत्री तेजेंदर सिंह जोनी ने किया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश कुमार,पुष्पा तिर्की,श्रीराम प्रसाद,रमन कुमार,तेजेंदर सिंह जोनी,मनीष पांडे,प्रकाश कोया,रोशन सिंह,शोभा राम शांडिल्य,,गोबु दास,चांदू दास एवम सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More