जिला प्रशासन द्वारा थैलेसीमिया ग्रसित रोगियों को हर संभव सहयोग किया जाएगा- उपायुक्त
जमशेदपुर।
गुरुवार को थैलेसीमिया रोग से ग्रसित रोगियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात कर थैलीसीमिया से ग्रसित बच्चों की जांच एवं दवा उपलब्ध कराने का निवेदन किया।उपायुक्त अमित कुमार ने उन्हें आश्वस्त किया की जिला प्रशासन द्वारा थैलेसीमिया ग्रसित रोगियों को हर संभव सहयोग किया जाएगा। उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल से जिले में थैलेसीमिया से ग्रसित रोगियों की सूची भी उपलब्ध कराने को कहा जिससे थैलेसीमिया रोग से ग्रसित रोगियों को समय पर रक्त के साथ ही अन्य सुविधा मुहैया करायी जा सकें।
Comments are closed.