ब्लू एवं येलो हाउस संयुक्त रूप से ओवरऑल चैम्पियन
जमशेदपुरः साकची स्थित भारतीय मॉडल मिडिल स्कूल का शनिवार को वार्षिक खेलकूद संपन्न हुआ. खेलकूद का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर आर्य समाज ट्रस्ट के चेयरमैन आरएन शर्मा ने झंडोत्तोलन एवं गुब्बारे उड़ाकर किया. इस प्रतियोगिता में आर्यसमाज ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं अभिभावक भी मौजूद रहे. सर्वप्रथम छात्र- छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट कर झंडे को सलामी दी गई. जिसके बाद खेलों की प्रतियोगिता शुरू की गई. प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से रिले रेस, मेंढक रेस, सेक रेस, बैलेंस रेस, गणित दौड़, स्कीपिंग रेस, बनाना रेस, थ्री लेग्स रेस आदि शामिल थे जिसमें स्कूली छात्र- छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान स्कूली छात्र- छात्राओं की ओर से ऐरोबिक्स एवं संबलपुरी लोकनृत्य प्रस्तुत कर परिसर में मौजूद अभिभावकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया गया. इस प्रतियोगिता में स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए भी कई प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अंत में विजयी खिलाड़ियों के बीच पारितोषिक वितरण किया गया. ओवरऑल चैम्पियन का खिताब ब्लू एवं योलो हाउस को संयुक्त रूप से दिया गया. अंत में स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय प्रसाद सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.
Comments are closed.