● 11 एवं 12 जनवरी को रामलीला मैदान में होगी बैठक
● सीएम-मंत्री समेत भाजपा जिलाध्यक्ष, महामंत्री, प्रदेश पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि होंगे शामिल
जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में जमशेदपुर महानगर से भाजपाई शामिल होंगे। दिल्ली के रामलीला मैदान में जनवरी की 11 एवं 12 तारीख़ को दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक आयोजित होगी जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे। उक्त बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष, महामंत्री के अलावे पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी तथा सांसद, विधायक एवं बोर्ड-निगम और आयोग के अध्यक्ष शामिल होंगे। काफ़ी लंबे समय बाद पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में जिलाध्यक्ष और महामंत्री को आमंत्रित किया गया है। जमशेदपुर से मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास, मंत्री श्री सरयू राय, सांसद विद्युतवरण महतो, विद्यायक मेनका सरदार, जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला महामंत्री अनिल मोदी एवं चंद्रशेखर गुप्ता, महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण, प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ला शामिल होंगे। इस आशय की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के महानगर प्रवक्ता अंकित आनंद द्वारा जारी प्रेस-विज्ञप्ति में दी गयी।
Comments are closed.