जमशेदपुर।
साई परिवार विश्व सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्री साईनाथ देवस्थानम , घोड़ाबाँधा मंदिर परिसर में नववर्ष उत्सव का आयोजन किया गया I नववर्ष के शुभ अवसर पर संसथान के पुरोहितों के द्वरा सम्पूर्ण अनुष्ठान संपन्न कराया गया I गुरू पदुक पूजन के पश्चात आरती एवं प्रसाद का आयोजन किया गया I प्रसाद में सुबह 10 बजे से रात्रि को 8.00 बजे तक करीब 6000 से ज्यादा भक्तों ने हलुआ व भोग प्रसाद ग्रहण किया I दिन भर चले कार्यक्रम में बाबा की काकड़ आरती , मंगल स्नान , गुरू पादुका पूजन, मध्यान आरती , धुप आरती , सेज आरती का आयोजन किया गया , शहर के विभिन्न प्रान्तों से भक्त दर्शन के लिए पहुचे I कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संस्थान के चेयरमैन श्री राजीव कुमार ,ट्रस्टी अनुप रंजन , ट्रस्टी नूतन कुमारी , रश्मि नारायण , डॉ०मनोज कुमार सिन्हा , शिलेन्द्र कुमार मिश्र , राज किशोर शाहु , राजेश कुमार गुप्ता , भीम कर्मकार , शिखा रॉय चौधरी , शिव प्रसाद शाह , चन्द्र शेखर सिंह , दुर्गा घोष, अंजू शाह , रीना सिंह , सतीश कुमार सिंह , महेंद्र यादव , राजेश श्रीवास्तव , प्रीति श्रीवास्तव , के०श्रीनिवास , डोली चक्रवर्ती , आरoएन चक्रवर्ती , सीमा चक्रबर्ती एवं श्री साईनाथ देवस्थानम प्रबंधन समिति के सभी सक्रिय सदस्यों के सहयोग रहा I इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कल्याणी शरण एवं शहर के कई गणमान्य लोग नए वर्ष के पहले दिन बाबा के दरबार में हाजरी लगाने आये I
Comments are closed.