जमशेदपुर।
श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षा उपायुक्त द्वारा समाहरणालय कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने डीएलसी को श्रमिकों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं को शतप्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया।
कान्वाई चालकों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का अविलंब निदान करने का निर्देश
उपायुक्त ने महीनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे कान्वाई चालकों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का अविलंब निदान करने का भी निर्देश दिया।
जिले से बाल मजदूरी उन्मूलन के लिए सघन छापेमारी का निर्देश
उपायुक्त ने जिले से बाल मजदूरी उन्मूलन के लिए भी लगातार छापेमारी कर बाल श्रमिकों को राहत दिलाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने एक सप्ताह में छात्रवृत्ति योजना, मातृ प्रसव सहायता योजना, श्रमिक औजार सहायता योजना, अनाथ पेंशन योजना, चिकित्सा सहायता योजनाओं को शतप्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया।
5 निबंधित निर्माण श्रमिकों के आश्रितों को 1 लाख रूपए की दर से सहायता राशि
डीएलसी द्वारा उपायुक्त के निर्देशानुसार झारखंड निर्माण कर्मकार मृत्यु व दुर्घटना सहायता योजना के तहत 5 निबंधित निर्माण श्रमिकों के आश्रितों को मृत्यु उपरांत सहायता राशि 1 लाख रूपए की दर से उनके आश्रितों को दिया गया।आश्रितों के नाम हैं- माधुरी कुंभकार, लंबोदर महतो, लक्ष्मी महतो, जयंती रानीमंडल और शैलेन्द्र कुमार नामता ।
Comments are closed.