,गर्दन को झोला मे रखकर थाना चला , रास्ते मे पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमशेदपुर।
घाटशिला के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के बांधघुटु गांव में पति पत्नी के झगड़े में पति ने पत्नी के सर को धड़ से अलग कर दिया । वही पुलिस ने धारदार हथियार और कटे सर के साथ हाइवे 33 पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया हैं।इस सर्दभ मे आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि बीती रात उसकी पत्नि के साथ झगड़ा हुआ था। इस कारण उसने घर मे रखे कुल्हाडी सेअपनी पत्नी की हत्या कर दी ।
इस सर्दभ मे ग्रामीण एस पी शलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के बांधघुटु गांव के रहने वाले शोभन मार्डी ने अपनी पत्नी चुड़ामणी मार्डी की घऱ मे रखे कुल्हड़ी से गर्दन काट कर हत्या कर दी। और सुबह अपनी पत्नी का सर को झोला मे लेकर धालभुमगढ थाना के लिए चल दिया। लेकिन रास्ते मे ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर दिया। हत्या किस कारण हुई इसकी जानकारी अभी नही हुई है। लेकिन पुलिस पुछताछ मे प्रथम दृष्टि मे जो आरोपी ने बताया कि रात मे जब वह घर लौटा तो किसी बात को लेकर उसकी पत्नि से झगड़ा हो गया।और बीच रातमे सोए हुए अवस्था मे उसने अपनी पत्नी की कुल्हाडी से गर्दन को धड़ सेअलग कर हत्या कर दी।