जमशेदपुर
राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गाँधी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी एवं प्रदेश अध्यश सुखदेव भगत के आह्वान पर जिला कांग्रेस मुख्यालय तिलकपुस्तकालय में एक बैठक हुई । जिसमे मुख्य अथिति के रूप में प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रर्यवेक्षक ज्योति सिंह मथारू मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित थे । बैठक में 30 जनवरी को होनेवाली रांची मोहराबादी मैदान में जनवेदना सम्मेल्लन को सफल बनाने पर चर्चा हुई । इम्लिमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन सुबोधकांत सहाय के निर्देश पर कांग्रेस नेता रविन्द्र कुमार झा उर्फ़ नट्टू झा एवं हाजी फिरोज खान को जनवेदना सम्मलेन कार्यक्रम का डेलिगेट बनाया गया है । पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी के नेत्रित्व में से सारे कांग्रेसी जनवेदना सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेने 30 जनवरी सुबह 8 बजे पारडीह काली मंदिर से रांची रवाना होंगे । जिलाध्यक्ष विजय खां के पंजाब चुनाव के प्रचार में व्यस्तता होने के कारण जनवेदना कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी कांग्रेसजनो से अनुरोध किया है ।
बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष राज किशोर यादव ने संचालन संजय सिंह आजाद ने एवं धन्यवाद ज्ञापन अवधेश सिंह ने किया ।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस नेता अशोक चौधरी, दुलाल भुयां , रामाश्रय प्रसाद, अजय सिंह, आनन्द मय पात्रा, रविन्द्र कुमार झा, अरुण यादव, संजीव श्रीवास्तव, जिला प्रवक्ता सूर्या राव, उषा सिंह, फिरोज खान, पूजा सिंह, अमर्जितनाथ मिश्रा, आदि शामिल थे । यह जानकारी प्रवक्ता सूर्या राव ने दी ।
Comments are closed.