कुल्हाड़ी से मारकर बेटे ने की माँ की निर्मम ह्त्याग्रामीणों के अनुसार मानसिक रोगी है हत्यारा


जमशेदपुर।जिले के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के टेन्डगा पंचायत के केंदाडीह गाँव के जानेगोड़ा टोला में सोमवार की रात को १८-२० वर्षीय युवक संतोष बोदरा ने कुल्हाड़ी से मारकर अपनी माँ की निर्मम हत्या कर दी मृतिका का नाम जाम्बी बोदरा है , घटना के संबंध में हत्यारा के छोटे भाई ने बताया की रत के करीब १२-१ बजे की यह घटना है वह जब देखा तो डरकर घर से बाहर चला गया और ग्रामीणों को बताया ग्रामीणों ने सुबह जाकर देखा की जाम्बी बोदरा के सर पर कुल्हाड़ी से कई वार किया हुआ है और मृत पड़ी है इसके बाद मुखिया दुलारी ने जादूगोड़ा थाना को घटना स्थल बुलाया जबतक जादूगोड़ा थाना पहुंची तब तक हत्यारा एक पेड़ पर चहड़ गया था काफी मशक्कत के बाद उसे पेड़ से उतारा गया ग्रामीणों ने बताया की हत्यारा युवक मानसिक रोगी है वहि जादूगोड़ा पुलिस प्रशाशन ने लाश का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ह्त्यारा को गिरफ्तार कर उसे थाना ले आयी