विधायक ने नुआग्राम में किया प्रज्ञा केन्द्र का उदघाटन


ग्रामीणों को आॅनलाईन भुगतान से गांव में ही मिलेंगी 200 से अधिक सेवाएं
जमशेदपुर।ॉ
पोटका के छोटे से गांव नुआग्राम के ग्रामीण अब गांव में ही स्थित काॅमन सर्विस सेंटर के माध्यम से बिजली बिल, बीमा प्रीमियम, आयकर, प्रतियोगी परीक्षा शुल्क, टेलीफोन बिल आदि का आॅनलाईन भुगतान कर सकेंगे। आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के उप समाहर्ता संजय कुमार की पहल पर नुआग्राम में कम्पयूटर शिक्षक श्री मनोज मोदी के मकान में काॅमन सर्विस सेंटर का शुभारंभ किया गया। उक्त केन्द्र का उदघाटन पोटका की विधायक श्रीमती मेनका सरदार ने किया। श्रीमती मेनका सरदार ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस गांव को कैशलैस लेन-देन वाला गांव बनाने में यहां के ग्रामीणों में जो उत्साह है उसको देख कर लगता है कि कैशलैस एवं डिजिटल लेन-देन के मामले में नुआग्राम जमशेदपुर ही नही बल्कि राज्य के अन्य ग्रामों के लिए उदाहरण बनेगा। उप समाहर्ता संजय कुमार ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा डिजिटल भुगतान एवं डिजिटल साक्षरता हेतु चलाए जा रहे व्यापक अभियान के क्रम में इस गांव को कैशलैस लेन-देन वाला माॅडल गांव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों के बीच डिजिटल साक्षरता बढ़ाने तथा उन्हें आॅनलाईन भुगतान हेतु सार्वजनिक रुप से तकनीकी सुविधा मुहैया कराने हेतु इस काॅमन सर्विस सेंटर को शुरु किया गया। बताया कि इस केन्द्र के माध्यम से आॅनलाईन भुगतान की सुविधा के अलावा लोग 200 से अधिक विभिन्न नागरिक सेवाओं जैसे आधार पंजीकरण, पैन कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन, टाटा स्काई और मोबाईल रिचार्ज, रेल बस आरक्षण बुकिंग आदि की सुविधाएं भी हासिल कर सकेंगे। ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
गांव के लिए बनाया जा रहा है व्यक्तिवार डाटाबेस
नुआग्राम के नागरिकों का आधार ,बैंक खाता, पैन कार्ड आदि की उपब्धता/अनुपलब्धता को लेकर डाटा बेस तैयार किया जा रहा है, इसकी जिम्मेदारी गांव की ही कम्प्यूटर प्रशिक्षिका सुश्री सीमा मोदी को दी गई है। डिजिटल साक्षर हो चुके लोगों का प्रोफाइल निर्धारित प्रारुप में केन्द्र सरकार के पोर्टल //www.digitaljagriti.in/पर अपलोड किये जा रहे हैं।
उपस्थित थे
इस अवसर पर ग्रामप्रधान सरोज कुमार कुण्डू, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती उर्मिला सामद, डाॅ0 जयंत डे, संजय मोदी, निवारण मोदी, सरिता मोदी तरुण कुमार डे, खितिश पाॅल, लक्ष्मी मोदी, शैलेन्द्र प्रमाणिक, प्रशांत डे, सहदेव मोदी, आरजू बक्श, बिनोद कुमार, अनूप कुण्डू आदि मौजुद थे।