जमशेदपुर।
जमशेदपुर वीमेस कॉलेज के सफाई कर्मचारियो ने कॉलेज से निकाले जाने के विरोध मे गेट पर जोरदार प्रर्दशन कर विरोध किया । इस दौरान कर्मचारी गेट पर घरना पर बैठ गए। कॉलेज के शिक्षको के अलावे छात्रो को भी प्रवेश करने से रोक दिया। यही नही विरोध प्रर्दशन के दौरान अंदर कई गाड़ियो के चक्के के हवा निकाल दिये गए। बाद मे पुलिस और कॉलेज के प्रबंधन के अश्वासन के बाद के सभी कर्मचारी वापस लौटे।
इस सबंध मे बताया जाता है कि कॉलेज प्रबंधन ने करीब 14 सफाई कर्मचारियो के 1 फरवरी से हटा देने का आदेश जारी किया है। उसी आदेश के आलोक मे सभी महिला कर्मचारी झाड़ु के साथ युथ इंटक के नेतृत्व मे गेट के समीप घरना पर बैठ गया। इस दौरान कॉलेज के अंदर छात्रो के अलावा शिक्षको को जाने से रोका गया। यही नही कॉलेज मे अपनी गाड़ी से आई प्रभारी प्रार्चाया के गाडी का हवा को निकाल दिया गया। हंगामा बढता देख पुलिस को बुलाया गया। फिऱ पुलिस और कॉलेज प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
Comments are closed.