इसे जन अभियान बनाने में विद्यालयों से मांगा जा रहा है सहयोग


जमशेदपुर।
जिले में चल रहे पोलीथीन के विरूद्ध अभियान को लेकर विभिन्न स्तरों पर जिले में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, उसी क्रम में शुक्रवार को जिला के विभिन्न सब्जी विक्रेता संघों के प्रतिनिधियों के साथ जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा बैठक कर सब्जी मंडियों में पोलीथीन के उपयोग को कम करने तथा पोलीथीन के बदले उपलब्ध अन्य विकल्पों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा इस अभियान का सर्वमान्य नामकरण तथा प्रयुक्त होने वाले नारों को लेकर कल करीम सिटी कॉलेज में प्रतियोगिता आयोजित कर छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों से प्रविष्टियां मांगी जाएंगी।
अनुमण्डल पदाधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि पूजा पंडालों के अनुज्ञप्ति में एक शर्त के रूप में ’’पोलीथीन न प्रयोग करने’’ को शामिल किया जाएगा। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी संजय कुमार विद्यालयों को लिखित सुझाव भेज रहे हैं कि वे अगले सत्र के लिए मुद्रित होने वाली स्कूल डायरी के आखिरी या पहले पेज पर ’’पर्यावरण व स्वच्छता’’ के प्रति अपील करते हुए पोलीथीन के प्रयोग के विरूद्ध कोई प्रभावी संदेश जन हित में मुद्रित करवाएं। जिन विद्यालयों की डायरी पहले से मुद्रित हो चुकीं हैं उन्हें उपरोक्त विषय के मुद्रित स्टीकर डायरी में चिपकाने हेतु विद्यालयांे की मांग पर जन सम्पर्क विभाग द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराये जाएंगे।
वहीं दूसरी ओर जागरूकता के साथ-साथ प्रशासनिक स्तर पर भी शहर में मानकों के विपरीत उत्पादन, भण्डारण व बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
इस हेतु उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश तथा अनुमण्डल पदाधिकारी सूरज कुमार के नेतृत्व में 40 माईक्रोन से कम वाली पोलीथीन को लेकर जल्द ही छापेमारी आरम्भ की जाएगी।