जमशेदपुर।


भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान टेल्को मंडल अध्यक्ष मनोज पाठक के पुत्र अंकित पाठक ने सिमित ओवर क्रिकेट के भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रति उनके एक प्रशंशक की दीवानगी को अभिव्यक्त करते हुए एक पॉकेट बुक लिखा है । ” इट्स ऑल अबाउट माही ” नाम की यह बुक अमेज़ॉन डॉट कॉम , पुस्तक मंडी के अलावे विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर उपलब्ध है ।
सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी मिलते हीं पिछले दिनों देश के कई खेल समाचारपत्रों एवं स्पोर्ट्स मीडिया ने अंकित पाठक का साक्षात्कार भी लिया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 में टेल्को क्रिकेट ग्राउंड पर झारखण्ड क्रिकेट टीम संग धोनी को नज़दीक से खेलता देखना उनके लिए रोमांचक अनुभव था । इस समय से हीं अंकित धोनी के खेल के मुरीद हो गए थें । वे धोनी के एक साक्षात्कार से काफ़ी प्रभावित हुए जिसमें उन्होंने रांची और जमशेदपुर से अपने जुड़ाव के विषय में कहा कि भले हीं ये शहर छोटे हों , पर यहाँ के लोग और उनके इरादे बड़े होते हैं । और इंसान का कद उनके मज़बूत इरादों से नापी जाती है । उन्होंने कहा कि प्रतिदिन अखबार के खेल पृष्ठ में छपी धोनी से संबंधित खबरों का संकलन कर कोलाज तैयार करना उनका शौक बन चुका था । इसके लिए कई बार घर में डांट भी लगती थी ।
अंकित ने 55 पन्नों के अपने पॉकेट बुक ‘इट्स ऑल अबाउट माही’ में बताया है कि कैसे युवाओं के दिलों की धड़कन महेंद्र सिंह धोनी के प्रति उनके चाहने वालों की दीवानगी हद से गुजरती है । कैसे धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट पर सीमा रेखा के पार जाती गेंद उनके प्रसंशकों की आयु में एक वर्ष की बढ़ोत्तरी कर जाती है । उनके उपन्यास में एक युवती का भी चित्रण किया गया है जिसे उक्त युवक ( धोनी प्रशंशक ) के विपरीत यह सब कुछ बिल्कुल नगवार और हास्यास्पद लगता है । दोनों युवक और युवती जमशेदपुर के हीं निवासी दर्शाए गए हैं जो दिल्ली में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे होते हैं । इस कहानी में धोनी के प्रथम अंतराष्ट्रीय शतक के अलावे वर्ष 2007 एवं 2011 विश्वकप का विशेष चित्रण किया गया है । कई वर्षों से धोनी पर बुक लिखने के उनके सपने को घोड़ाबांधा निवासी अजिताभ बोस के सहयोग और मार्गदर्शन से पूर्ण किया जा सका जो पेशे से लेखक हैं । इट्स ऑल अबाउट माही को ऑथर्स इंक पब्लिकेशन ने प्रकाशित किया है । बुक की ऑनलाइन डिमांड इतनी है कि पिछले दस दिनों के भीतर हीं इस पॉकेट स्टोरी बुक की पहली एडिशन लगभग शेष होने के कगार पर है । अंकित के अनुसार , सोशल मीडिया के माध्यम से यह बुक चर्चा में आई है । धोनी के प्रशंसक इसे ख़ासा पसंद कर रहे हैं और प्रमोशन में भी मदद मिल रही है ।
अंकित ने बताया कि हालांकि फ़िलहाल अपने परिवार से दूर हैं , किंतु मीडिया के माध्यम से इस बुक के बारे अपने परिवार को सरप्राइज देना चाहते हैं । उन्होंने साथ हीं ईच्छा जताई कि यदि कभी अवसर मिला तो वे अपनी इस पॉकेट बुक को अपने चहेते युथ आइकॉन महेंद्र सिंह धोनी को भेंट करना चाहेंगे ।
टेल्को के गुलमोहर स्कूल से अंकित पाठक ने अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के उपरांत दिल्ली के एसआरएम विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा ग्रहण की । वे वर्तमान में दिल्ली के एनकॉर कैपिटल ग्रुप में बतौर एकाउंट्स मैनेजर योगदान दे रहे हैं । अंकित के परिवार में पिता मनोज पाठक ( बिजनेसमैन तथा भाजपा की सक्रीय राजनीती से जुड़े हैं ) के अलावे उनकी माँ संध्या पाठक (गृहिणी) के अलावे छोटी बहन अंकिता पाठक और दादी माँ लाल देवी हैं ।