टाटानगर हो कर गुजरने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस और इस्पात एक्सप्रेस रद्द

जमशेदपुर।
पिछले तीन दिनो से हो रही लगातार बारिश के कारण हावड़ा स्टेशन के पास ट्रैक मे पानी भड़ गया है।जिस कारण हावड़ा से खुलने वाली कई ट्रेनो को टर्मिनेट कर दिया गया है।और कई ट्रेनो को समय परिवर्तन के साथ हावड़ा के बजाय संतरागाछी स्टेशन से खोलने का निर्णय लिया है।वही जमशताब्दी एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनो को रद्द कर दिय़ा गया है।वही इस सर्दभ मे दक्षिणपूर्व रेलवे के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसका असर टाटानगर स्टेशन पर भी पड़ाहै। कई ट्रेनो का समय मे अचानकपरिवर्तन कर दिये जाने से यात्रियो को घंटो स्टेशन पर इतंजार करना पड रहा है.
7 सितबंर को रद्द रहने वाली ट्रेन
1.2021औऱ2022 हावड़ा-बड़बिल- हावड़ा जनशतब्दी एक्सप्रेस
2.12871 हावड़ा –टिटलागढ-हावडा-इस्पात एक्सप्रेस
- 12857/12858 हावड़ा- दीघा- हावड़ा एक्सप्रेस
4.12883/12884 संतरागाछी- पुरुलिया-हावड़ा रुपसी बंग्ला एक्सप्रेस
5.12828 पूरुलिया –हावड़ा एक्सप्रेस
हावडा के बजाय संतरागाछी से कई ट्रेन
हावड़ा से खुलने वाली कई ट्रेन को समय परिवर्तन कर संतरागाछी से खोला गया।इस कारण टाटानगर स्टेशन को देर रात आने वाली ट्रेन सुबह पहुंची। कई ट्रेने अपने नियत समय से कई घंटे विलंब से चल रही है।वही ट्रेन केसमय मे अचानक परिवर्तन हो जाने से रात भर ट्रेन पर यात्रियो को स्टेशन मे ही गुजरना पड़ा ।क्योकि टाटानगर स्टेशन से बीच रात को ही कई महत्वपूर्ण ट्रेन गुजरती है।
विलंब से चल रही ट्रेन
1.6सितबंर को खुलने वाली 12834हावड़ा –अहमदाबाद एक्सप्रेस को रात 11.55 के बजाय 6 घंटा रिशिडूयल किया गया.
- 6 सितबंर को हावड़ा से खुलने वाली 12130 हावड़ा-पूणे आजाद हिंद एक्सप्रेस को भी 5.30 घंटे (rescheduled) किया गया।
- हावड़ा – मुबई मेल
4.हावड़ा-जगदलपूर एक्सप्रेस
5.हावड़ा-पोरबंदर ओखा एक्सप्रेस हावड़ा के बजाय (rescheduled)
करके संतरागाछी से खोला गया।
- हावड़ा- हटिया क्रियो योग एक्सप्रेस हावड़ा के बजाय (rescheduled)
करके संतरागाछी से खोला गया।