संवाददाता,जमशेदपुर,11 मई
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के यश कमल क़ॉम्पलेक्स से एक छात्रा ने चार तल्ला से कुद कर आत्महत्या करने की कोशीश करने का मानला प्रकाश मे आया हैं.।छात्रा को गंभीर हालात में उसे इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहाँ उसकी हालात गंभीर बताई जा रही है।इस संबध मे पीसीआर डीएसपी जसिता करकेट्टा ने बताया कि चाईबासा के रोला की रहनेवाले संतोष महतो की पुत्री शिल्पा महतो जमशेदपुर के कदमा मे अपने मामा के .य़हां रहने वाले आनन्द महतो के घर मे रह कर इण्टर कर रही थी शिल्पा जमशेदपुर महिला कॉलेज की साईस की छात्रा थी शनिवार को इण्टर का रिजल्ट निकला है और शिल्पा शनिवार को आये रिजल्ट के मुकाबित फेल हो गई है और शायद फेल होने के कारण शायद शिल्पा ने आत्महत्या का प्रयास किया होगा ।डीएसपी ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
इस, संबध मे स्थानिय दुकानदारो ने बताया कि सुबह के साढे दस बजे के लगभगा एक लङकी कॉम्पलेक्स मे आई और चौथे फ्लोऱ पर चढ गई जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक वह कुद पङी आनन फानन उसे उठाकर स्थानिय लोगो की मदद से छात्रा को उठाकर टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा ईलाज के दौराऩ छात्रा की मौत हो गई ।

