
जमशेदपुर । सामाजिक संस्था ’समर्पण‘ के संयोजक ललित दास, जो मुख्यमंत्री रघुवर दास के पुत्र हैं, ने मंगलवार को एक सादे समारोह में बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम (आशीर्वाद) को एक माइक्रोवेव ओवेन प्रदान किया। उन्होंने ओल्ड एज होम की संचालक संस्था ब्रह्माकुमारी की स्थानीय शाखा प्रबंधक अंजू बहन को माइक्रोवेव ओवेन सौंपते हुए कहा कि ’समर्पण‘ ओल्ड एज होम को हरसंभव मदद करेगी। आशीर्वाद में रह रहे बुजूर्ग महिला-पुरुष ’समर्पण‘ के लिए महत्वपूर्ण हैं। उनके लिए कुछ भी करने में संस्था के सदस्यों को खुशी होगी। श्री दास ने आशीर्वाद के बुजूर्गों को मेडिकेटेड मच्छरदानी शीघ्र उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी की स्थानीय शाखा प्रबंधक अंजू बहन ने ललित दास की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने विगत दौरे पर ओल्ड एज होम के बुजूर्गों के बीच जो वायदा किया था उसे पूरा किया। श्री दास दूसरी बार यहां जब आये तो माइक्रोवेव ओवेन के साथ आए।

ज्ञातव्य है कि श्री दास अपने पहले दौरे पर विगत पांच अगस्त को यहां आये थे तो बुजूर्गों के बीच फल एवं अल्पहार सामग्रियों का वितरण किया था। तब बुजूर्गों की मांग पर उन्होंने संस्था को एक माइक्रोवेव ओवेन देने का वायदा किया था।
’समर्पण‘ के संयोजक ने इस दौरान ओल्ड एज होम के लगभग सभी सदस्यों से एक-एक कर मुलाकात की। उनका कुशल क्षेम पूछा तथा आशीर्वाद लिया। बुजूर्ग महिला-पुरुषों ने उन्हें अपने बीच पाकर प्रसन्नता प्रकट की और निकट भविष्य में पुनः आने का आमंत्रण भी दिया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित ’समर्पण‘ के प्रमुख सदस्यों में शामिल थे- देव कुमार, नीरज कुमार, रूपेश कुमार, संजीव नायक, सोनू दत्ता, ज्ञान सिंह, दीपक कुमार सिंह, अमित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल आदि।
Comments are closed.