
आरोपी मामा –भगिना गिऱफ्तार
जमशेदपुर।
सिदगोडा थाना क्षेत्र मे 18 अगस्त को एक तालाब मे मिली बच्ची की शव के मामले का आज जिला पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले मे पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है । दोनो रिश्ते मे मामा- भगिना है । और दोनो ने ही मिलकर बच्ची की हत्या की है। हत्या करने के पूर्व भगिना ने उस बच्ची के साथ बलात्कार भी किय़ा था।
किराय़ा नही देने के कारण बच्ची के नाना ने नीरज को घर खाली कराया

इस सर्दभ मे एस एस पी अनुप टी मैथ्यू ने कहा कि आरोपी नीरज गोप अपने परिवार के साथ मृतका बच्ची के नाना के घर किराया मे तीन साल से रहता आ रहा है। उसके साथ उसका भगिना सन्नी गोप भी रहता था। विगत कुछ माह से भाड़ा नही देने के कारण मकान मालिक ने दोनो को घऱ से निकाल दिया था। उसके बाद आरोपी नीरज गोप सामने मे ही किसी के मकान मे किराया में रहने लगा।
16 अगस्त को बच्ची को बिस्कुट खिलाने अपने साथ ले गया नीरज
उन्होने कहा कि 16 अगस्त को नीरज शर्मा ने बच्ची को खेलने के बहाने अपने घर ले गए। चुकि वह उसके घऱ मे काफी दिनो से रह रहा था । इस कारण बच्ची उसके साथ चली गई ।उसके बाद मामा काम करने कही चला गया। उघर भगिना सन्नी गोप ने उस बच्ची को अपने साथ सिदगोड़ा के खाली मकान मे ले गया । और उसके साथ दुर्ष्कम किया। रात के जब उसके मामा घऱ आए तो उसने सारी जानकारी अपने मामा को दी।
साक्ष्य छुपाने के लिए बच्ची की हत्या कर शव को तलाब मे फेका
तब मामा और भगिना ने दोनो ने मिलकर बच्ची का गला दबा कर हत्या कर दी ।साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से बच्ची का शव को बगान एरिया के तालाब मे फेक दिया। चुकि 16 अगस्त को बच्ची जब घऱ नही लौटी तो उसकी खोजबीन शुरु की गई। 18 अगस्त मे पानी मे फुल जाने के कारण जब शव उपर आया तो लोगो को पहले लगा कि बच्ची खेलते खेलते डुब गई हो गई होगी। लेकिन जब परिजनो ने एक दिन पूर्व शक के आधार पर थाना मे भाड़ेदार का नाम लिया था।वही जब पोस्टमार्टम रिर्पोट मे जब स्पष्ट हुआ कि बच्ची के साथ बलात्कार हुआ तब पुलिस ने शक के आधार पर नीरज गुप्ता को गिरफ्तार किया। पुलिस के द्वारा कड़ाई से पुछताछ पर उसने अपना जुर्म कर लिया। उसने कहा कि उसके भगिना उस बच्ची के साथ बलात्कार किया है।
Comments are closed.