जमशेदपुर।
शहर और इसके आस – पास ईलाके मे रात भर भारी बारिश होने के कारण नदी के नीचले ईलाके के साथ साथ कई फ्लैटो मे के बेस मेंट पुरा जल मग्न हो गया है।जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही बाढ की स्थिती को देखते हुए जिला प्रशासन के अर्लट जारी कर दिया गया है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा चार जॉन मे बांट कर मजिस्ट्रेड की नियुक्ती कर दी गई है।वही सबसे ज्यादा असर शहर के खरखाई और स्वर्णरेखा नदी के नीचले ईलाके मे रहने वाले लोगो पर हुआ है। रात भर जोरदार बारिश के साथ साथ ओडिसा के व्यंगबील डैम और चाण्डिल के स्वर्णरेखा डैम का फाटक खोल दिये जाने के कारण यह स्थिती उत्पनन हुई है।
ओडिसा व्यंगबील डैम और चाण्डिल डैम का फाटक खोला गया
इस सर्दभ मे जिले के एस डी ओ सुरज कुमार ने कहा कि ओड़िसा के व्यंगबील डैम के 1 फाटक और चाण्डिल के 1 फाटक खोल दिया गया है। उसके सबसे ज्यादा असर नदी के किनारे रहने वाले लोगो पर पड़ा है। बागबेड़ा मे लगभग 500 घरो मे पानी घुसा है। वहा पर राहत सामग्री भी बांटी गई है। इसके अलावे कदमा के शास्त्रीनगर ईलाके मे पानी घुस रहा है । उस जगह पर स्पेशल पदाधिकारी दीपक सहाय को लगा दिया गया है।
खऱखाई और स्वर्णरेखा खतरे के निशान से उपर
एस डी ओ ने कहा कि शहर से होकर गुजरने वाली दोनो नदिया खतरे के निशान से उपर बह रही है। उसमे स्वर्णरेखा नदी का खतरे का निशान 121 मीटर से उपर 122.24 मीटर बह रही है।जबकि खऱखाई नदी 129 मीटर से उपर 132 .35 मीटर उपर बह रही है। इसके अलावे जिला प्रशासन रात से ही लाउडस्पीकर से लोगो को सचेत कर रही है। उन्होने कहा कि कपाली मे नाली का पानी सड़क पर आ जाने के कारण वहा पर लाल कपड़ा बांध कर लोगो को जाने से रोका जा रहा है।
Comments are closed.