जमशेदपुर।
भाई – बहनो का त्योहार राखी मे भले आज हो लेकिन जैप 06 और आई आर बी 2 के जवान राखी के एक दिन पूर्व से उनके हाथो मे राखी देखा जा रहा है। क्योकि इन जवानो ने राखी एक दिन पूर्व से ही अभियान के दौरान जिन जिन गांवो से गुजर रहे है। उस गांव की लड़किया उन्हे राखी बांधाना नही भुल रही है। इस दौरान जवान नक्सल प्रभावित ईलाको के स्कुल मे जाकर वहां के लड़कियो से राखी बांधवा रहे है। यही नही ऱाखी बंधवा कर जवानो के द्वारा उन ग्रामीण बहनो को कुछ समान भी गिफ्ट के रुप मे दिया जा रहा है। और ऱक्षा के लिए हमेशा खड़ा रहने के लिए बहनो को वचन दिया।
इस सर्दभ ने जैप 06 और आई आर बी 2 ( मुसाबनी ) के कमांडेट शैलेन्द्र वर्णवाल ने कहा कि जैप 6 की 13 कपंनी है जो राज्य के अलग अलग स्थानो मे प्रतिनिय़ुक्त है। इस दौरान हमने सभी जवानो को निर्देश दिया था कि जवान अपने अपने क्षेत्रो मे अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्र मे रहने वाले लड़कियो से ऱाखी बांधवाये । उन्होने कहा कि इस प्रकार कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य .यह था कि ग्रामीणो को लगे कि जवान हमेशा बहनो की रक्षा के तैयार है।
उन्होने कहा कि यह कार्यक्रंम खासकर आदिम जनजाति पहाडियो . कोरबा और असुर सबर पहाडियो . कोरबा असुर और सबर की लड़कियो के पास जाकर भी जवानो ने राखी बधवाई। उन्होने कहा कि ये कार्यक्रम राखी के एक दिन पहले से किया जा रहा है ताकि जवान ज्यादा से ज्यादा जवानो ने राखी बंधा सके।
Comments are closed.