देवघर।
श्रावणी मेला 2017 के लिए और भी बेहतर सुविधा देने का दिया आश्वासन
“बाबाधाम एक ऐसा पर्यटन स्थल है जहां पर्यटक को बुलाने की जरुरत नही होती, वे अपनी मर्जी से कांवरिये के रुप में यहां आते है। कांवरियों की सुविधा के लिए पहली बार सरकार ने श्राइन बोर्ड का गठन किया, जिनके सहयोग से ही श्रावणी मेला 2016 का सफल संचालन किया गया।” उक्त बातें राजस्व निबंधन, भूमी सुधार, पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री श्री अमर कुमार बाउरी ने बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के बाद पत्रकारों से बात करने के दौरान कही। माननीय मंत्री ने मंगलवार की सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे और शिध्रदर्शनम् के माध्यम से बाबा का जलार्पण किया। वहीं उन्होने मेले की व्यवस्था का जायजा भी लिया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होने कहा कि जिस तरह की सुविधा इस बार सरकार ने दी है उससे लोगों के बीच झारखंड की छवि बेहतर बनी है।
माननीय मंत्री ने शिध्रदर्शनम् की सुविधा पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा मंदिर में सभी को एक वर्ग में रखने की कोशिश की गयी है और बाबा के आशिर्वाद से ही श्रावणी मेला सफल हुआ है। अगले साल के आयोजन में और भी बेहतर सुविधा देने का आश्वसन माननीय मंत्री ने दिया। वही भादों में आने वाले कांवरियों के लिए भी मंत्री ने उपायुक्त को जरुरी दिशा निर्देश दिये। श्रावणी मेला के सफल संचालन के लिए पंड़ा समाज, जिला प्रशासन, स्वंय सेवी संस्था और स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया।

