
जमशेदपुर।
शहर के मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र मे एक व्यक्ति को उसके सास ने चप्पल से पिटाई कर देने का मामला प्रकाश मे आया है। वही सास के द्नारा पिटाई के बाद उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

घटना के सर्दभ मे बताया जाता है कि घटना के सर्दभ मे बताया जाता है कि उलीडीह की लक्ष्मी कुमारी का विवाह जुगसलाई के प्रेम कुमार के साथ 7 जुलाई को संपन्न हुआ था। शादी के बाद प्रेम कुमार के द्वारा अपनी पत्नी को शारीरिक और मानसीक रुप तंग किया जाने लगा। इस पर प्रेम कुमार की पत्नी ने जुगसलाई थाना मे मामला दर्ज कराया । उसके बाद लक्ष्मी अपने घऱ आ गई। उसके बाद प्रेम कुमार अपना ससुराल पहुंचा और वहां पर उसको छोलनी से दागा और उसके बाद उसके गुप्तांग मे एसिड डाल दिया। हालाकि तेजाब की मात्रा अधिक नही थी। जैसे पत्नी के शरीर पर तेजाब पड़ा तो वह चिल्ला पड़ी । उसके चिल्लाने के बाद स्थानिय लोगो ने उक्त आरोपी पति को पकड़ कर उलिडीह पुलिस के हवाले कर दिया.। इस दौरान पिडीता के परिजन भी घटना स्थल पर आ गए। और पिड़ीता की मां ने पुलिस के सामने ही अपने दमाद को चप्पल चप्पले मारा।
पीड़िता लक्ष्मीने बताया कि दहेज के कारण उसके पति उसे नशे की हालत में मारपीट करते थे और सिगरेट से दागते थें.। और आज शरीर मे तेजाब से डाल कर जलाने का प्रयास किया।
वही पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। चुकि जुगसलाई थाना मे प्रेम कुमार के खिलाफ लत्र्मी कुमारी के द्वारा मामला दर्ज किया गयाथा। तो उलीडीह पुलिस ने उसे जुगसलाई पुलिस के हवाले कर दिया। पीडिता को ईलाज के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।.
Comments are closed.