जमशेदपुर।
उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं को सहायक पुलिस के रूप में शामिल करेगी की योजना को सफ़ल बनाने की दिशा में अपने स्तर से प्रयासरत झारखण्ड सशस्त्र पुलिस -6 के समादेष्टा शैलेंद्र प्रसाद बरनवाल , आईआरबी-2 के द्वारा चाकुलिया स्थित केजेएन हाई स्कूल मैदान में चलाये जा रहे प्रशिक्षण शिविर के सेवार्थ सामाजिक संस्था ‘ समाधान ‘ ने सहयोग करते हुए आज बारह हज़ार क्षमता वाली पानी टैंकर को शिविर में सेवा देने हेतु रवाना किया । शुक्रवार अपराह्न समाधान संस्था के संरक्षक दिनेश कुमार , अध्यक्ष पूनम विग ने संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर पानी टैंकर को रवाना किया । विदित हो की नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराने की दिशा में राज्य सरकार के प्रयासों के प्रति जैप-6 के कमांडेंट ने अपने स्तर से स्थानीय युवाओं को जागरूक कर प्रशिक्षित करने हेतु शिविर का आयोजन किया है । बीते दिनों इसका विधिवत उद्घाटन हुआ था जिसमें बतौर अतिथि समाधान की अध्यक्षा पूनम विग भी सम्मिलित हुई थीं । इस दौरान प्रशिक्षण शिविर में पानी की समस्या उतपन्न हो रही थी , जिसके निराकरण हेतु समाधान ने जल सेवा उपलब्ध कराई । उक्त पानी टैंकर का उपयोग स्थानीय प्रशासन अपने ख़र्च पर पूरे प्रशिक्षण शिविर के दरम्यान करेगी । आज टैंकर रवाना करने के मौके पर विशेष रूप से समाधान की अमिता महेंद्रू , अंकित आनंद , तनवीर समेत अन्य मौजूद थें ।

