जमशेदपुर-शहर मे देर रात हुई बारिश,कई घऱो मे पानी घुसा,कई सड़के हुई जलमग्न

45
AD POST

 

जमशेदपुर।

शहर सहित उसके आस पास ईलाके मे बीती रात जमकर बारिश हुई। रात मे हुई काफी बारिश होने के कारण कई घरो मे बारिश का पानी का घुसा गया। वही इस कारण कई सड़के भी जलमग्न हो गई।रात भर बारिश होने के कारण लोग ने सो नही सो पाए और घरो मे रखे समान को सुरक्षित करने के लिए इधऱ उधर भटकते रहे। सुबह लगभग 5 बजे बारिश जब खत्म हुई तब जाकर लोगो ने राहत की सांस ली। शहर के मानगो , बागबेड़ा, गोविदपुर. कई फ्लैट ,सोनारी आर्दश नगर , बावनगोड़ा  सहित अन्य ईलाको मे रहने वाले लोगो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा।

AD POST

देर रात हुई बारिश के कारण बामनगोड़ा – बारीगोड़ा काली मंदिर के पास बाढ़ सी स्थिति उत्पन हो गई इस दौरान कई घरों में  पानी भर गया  lबावनगोड़ा के रहने वाले दीपक कुमार ने बताया कि बीती रात जमकर बारिश हुई थी। यहा एक नाला है उसमे अतिक्रमण और बी एस एन एल सहित कई कंपनी का केबुल ले जाया गया है। जिसके कारण पानी का निकासी हो पाता है। और जिसका खामियाजा आस पास रहने वाले ग्रामीण को  भुगतना पड़ता है।  पुल के उपर तेज रफ्तार से पानी बहने लगता है। और हमलोगो को जान जोखिम डाल कर पुल से गुजरना पड़ाता। यह हालात आज की नही है जब भारी बारिश होती है तो यही हालत हो जाता है। उन्होने कहा कि देर रात हुई बारिश के कारण हमलोगो को काफी नुकसान हुआ है आधी रात से लोग जगकर समानों को सुरक्षित रखने के लिए करते रहे भागम भाग करना पड़ा।

मानगो आजादनगर के रोड नंबर 14 रहने वाले अनवर ने बताया कि बीति रात  स्थित हयातनगर में कई घरो में  पानी भर गया। इस कारण लाखो  रूपए की संपत्ति नष्ट हो गई है। उन्होने कहा पानी की निकासी नहीं होने के कारण यह भयावह स्थिति उत्पन्न हुई है।

इस सर्दभ मे जिले के एस डी ओ सुरज कुमार ने कहा कि  उन्हे कई जगहो से शिकायत मिली थी । इस जगह के लिए विशेष पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। और पानी की निकासी व्यवस्था कीजा रही है। यह स्थिती इस लिए उत्पन हुई क्योकि कई जगहो लोगो ने नाली को अतिक्रमण कर लिया है। उन्होने कहा कि बारिश के बाद उन जगहो को चिह्नीत किया जा रहा है। उसके बाद प्रशासन के द्नारा वहा पर कानुन संगत कार्रवाई करेगी।

 

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More