दुमका। माओवादी संगठन के संताल परगना के जोनल कमांडर हार्डकोर नक्सलीप्रबील दा को दुमका की एक अदालत ने मंगलवार को उम्र कैद की सजा सुनायीहै। जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय वीरेन्द्र प्रताप ने नक्सल जोनलकमांडर को उम्र कैद की सजा सुनायी है। प्रबील दा अभी केन्द्रीय कारादुमका में बंद है।
क्या है मामला
दरअसल जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के मकरमपुर हटिया में 2014 के 9 जुलाईकी शाम को संवेदक कोटला मिंया की हार्डकोर नक्सली प्रबील दा द्वारा अपनेदस्ते के साथ गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी। नक्सली पोस्टर चिपका कर इसघटना की जिम्मेवारी भाकपा माओवादी संगठन ले ली थी। इस मामले में मसलिया
पुलिस ने 10 जुलाई 2014 को प्रबील दा के विरूद्व मामला दर्ज किया था। इसीमामले में इसे दोषी पाकर अदालत ने उम्र कैद की सजा मुर्करर की है।
क्या है मामला
दरअसल जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के मकरमपुर हटिया में 2014 के 9 जुलाईकी शाम को संवेदक कोटला मिंया की हार्डकोर नक्सली प्रबील दा द्वारा अपनेदस्ते के साथ गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी। नक्सली पोस्टर चिपका कर इसघटना की जिम्मेवारी भाकपा माओवादी संगठन ले ली थी। इस मामले में मसलिया
पुलिस ने 10 जुलाई 2014 को प्रबील दा के विरूद्व मामला दर्ज किया था। इसीमामले में इसे दोषी पाकर अदालत ने उम्र कैद की सजा मुर्करर की है।