जमशेदपुर।


मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हरी मैदान बारीडीह के पास स्वर्णरेखा नदी से जल उठा कर सिदगोड़ा सूर्यधाम स्थित शिवालय में जल चढ़ाया। सैकड़ों लोगों के साथ बारीडीह से सूर्यधाम तक की दूरी पैदल तय करते हुए वे लगभग 10 बजे शिवालय पहंुचे। सामूहिक जलाभिषेक के बाद उन्होंने मंदिर प्रांगण में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा सामूहिक प्रसाद वितरण में भाग लिया।
इस दौरान उन्होने कहा कि वे राज्य के लोगो की खुशहाल रहे यही उन्होने भागवान से दुआ मांगी। उनके साथ उनके पुत्र ललित दास, जिले के तमाम वरिष्ठ भाजपा नेता व कार्यकर्तागण, मंदिर कमिटी के सदस्य तथा हजारों स्थानीय नागरिक मौजूद थे।
वही मुख्यमंत्री के द्वारा काबर यात्रा मे भाग लेने यात्रा को देखते हुए बारीडीह से सिदगोड़ा तक पुलिस के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी ।