जमशेदपुर।
शहर में लगातार 15 सालों से सावन में शिवभक्तों के लिए भजन संध्या का आयोजन करता आ रहा हर-हर महादेव संघ इस बार भी अंतिम सोमवारी यानी 15 अगस्त को कार्यक्रम करने जा रहा है। साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित होने वाली भजन संध्या में इस बार पद्मश्री प्रख्यात गाियका मालिनी अवस्थी अपनी 12 सदस्यीय टीम के साथ भजनों की अमृत वर्षा करेंगी। 1 संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने रविवार को साकची गुरुद्वारा मैदान में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि भजन संध्या को लेकर वाटर प्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है जिसमें 20 हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा भजन संध्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निश्शुल्क भोग व चाय की व्यवस्था रहेगी। भोग योगेश शर्मा की टीम एवं चाय की व्यवस्था राजू भाई के देखरेख में होगी। काले के मुताबिक अंतिम सोमवारी को स्वतंत्रता दिवस भी है। इस वजह से कार्यक्रम में आध्यात्म के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति के भी गीत गाए जाएंगे। संघ के चेयरमैन बृजभूषण सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दिन 15 अगस्त होने के कारण छुट्टी भी रहेगी। भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए चाक चौबंद सुरक्षा व पार्किंग की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार रहेंगे, जहां वोलेंटियर तैनात रहेंगे और श्रद्धालुओं को उनकी सीटों तक पहुंचाने में मदद करेंगे। कार्यक्रम में व्यवधान न हो, इस हेतु पुलिस की सुरक्षा तो रहेगी ही, संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता चौकस रहेंगे। श्रद्धालुओं के लिए बर्फ का शिवलिंग व भव्य विद्युत सज्जा आकर्षण का केंद्र रहेगी। कार्यक्रम का स्थानीय चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन में सभी धर्म व जाति के लोगों का सहयोग रहता है। इसमें गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मैदान के साथ ही निश्शुल्क बिजली-पानी की व्यवस्था करती है। उन्होंने बताया कि संघ के संरक्षक मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री सरयू राय, सांसद पीएन सिंह, व इंटक नेता राकेश्वर पांडेय जैसे लोगों का भी सहयोग रहता है। संवाददाता सम्मेलन में संघ के संस्थापक, चेयरमेन के अलावा अध्यक्ष राजू मारवाह, समाजसेवी शिवशंकर सिंह, गुरजीत सिंह संटी, गुरुदेव सिंह राजा, मंटू, अखिलेश पांडेय आदि उपस्थित थे।