
जमशेदपुर।

भारतीय जनता पार्टी के नव मनोनीत जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने शनिवार अपराह्न शुभ मुहूर्त में भाजपा कार्यालय में निवर्तमान अध्यक्ष नंदजी प्रसाद से पदभार ग्रहण की औपचारिकताएं पूर्ण की । इससे पूर्व सनातनी संस्कृति के अनुकूल वैदिक मंत्रोच्चार और पूजन के बीच आचार्य पंडित निरंजन उपाध्याय ने नव निर्वाचित महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार को पदभार ग्रहण कराया । मौके पर जमशेदपुर सांसद विद्युत् वरण महतो एवं पूर्व अध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर कार्यभार सौंपा । इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडलाध्यक्षों के अलावे ज़िले और प्रदेश स्तर के कई वरीय नेता भी मौजूद रहकर दिनेश कुमार के सफलतापूर्वक कार्यकाल पूर्ण करने का आशिष दिया । मौके पर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि बड़ों के आशीर्वाद और युवा कार्यकर्ताओं के सहयोग और समन्वय से ज़िले में भारतीय जनता पार्टी को सशक्त और मज़बूत बनाना मेरी प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि देश बदल रहा है , झारखण्ड भी आगे बढ़ रहा है । ऐसे में यदि पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी अपनी गलत नीतियों और परिपाटी से बाज़ नहीं आते हैं तो उनके विरुद्ध आंदोलन में भी कोई कोताही नहीं बरती जायेगी । मौके पर आशीर्वाद देने वाले बड़े भाजपा नेताओं में मुख्यतः जमशेदपुर सांसद विद्युत् वरण महतो , पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा , नंदजी प्रसाद ,कल्याणी सिंह, विनोद सिंह,अनिल सिंह,मनोज सिंह,राजेश शुक्ला , रामनारायण शर्मा ,मिथलेश सिंह यादव,खेमलाल चौधरी,देवेन्द्र सिंह,हलधर नारायण साह, कमल किशोर , सतीश सिंह , मुकुल मिश्रा , विकास सिंह , कुलवंत सिंह बंटी ,रामसिंह मुंडा , रतन महतो , काजू सांडिल , बारी मुर्मू , राजपति देवी ,.डेनियल दानिश,विमल जालान, आदि मौजूद थें । इसके अलावे हज़ारों भाजपा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में पहुँचे थें । विदित हो की महानगर अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने के पश्चात हीं उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ज़िले के विभिन्न हिस्सों में अभिनंदन और स्वागत समारोह आयोजित किया जा रहा था जिसमें व्यस्त धार्मिक परंपराओं पर अटूट आस्था रखने वाले भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने शनिवार अपराह्न विधिवत पदभार ग्रहण की औपचारिकताएं पूर्ण की ।
Comments are closed.