राजेस तिवारी
पटना |
बिहार की पूर्व सीएम और राजद नेता राबड़ी देवी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर अपनी भड़ास निकली है | मायावती पर आपत्तिजनक टिपण्णी करने वाले दयाशंकरके झारखंड के देवघर में होने की सूचना पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा की पीएम मोदी को शर्म आनी चाहिए | राबड़ी ने कहा की मायावती पर जिसने आपत्तिजनक टिप्पणी की वह बीजेपी शासित राज्य में खुलेआम घूम रहा है | नरेंद्र मोदी देख रहे है ऐसे में उनको चाहिए की दयाशंकर को जेल में भेजे | राबड़ी ने कहा की ये बीजेपी के लिए अपनी पार्टी की बात है इस कारण पीएम भी दयाशंकरजैसे लोगो को छोड़ रहे है | उन्होंने जल्द से जल्द दयाशंकर की गिरफ्तारी की मांग की | राबड़ी देवी ने मनसोर में अल्पसंख्यक महिला की पिटाई के मसले पर कहा की बीजेपी आरएसएस और बजरंग दल सब एक ही है | इन सबो को एक ही टास्क मिला है ये लोग बुरा सोचते है और बुरा करते भी है | राजद नेत्री ने कहा की देश में हिन्दू मुस्लिम को लड़वाना इनका काम है | राबड़ी देवीने यूपी चुनाव के मसले पर कहा की हमने वहा कभी चुनाव नहीं लड़ा था इसलिए इस बार भी हम यूपी में चुनाव नहीं लड़ेंगे