
सोनू कुमार भगत/ रवि रौशन कुमार
इस भागम भाग ज़िंदगी के दोर मे जिनहे अपने साथ साथ समाज वो देश की भी चिंता वे खुद के लिए तो कुछ करते है वो समाज के लिए भी कुछ कर पा रहे है वीसे ही गणपत गंज निवासी दर्शिनीक वेष्णव व उदविधवान स्व जय नारायण मललिक के पुत्र परसीद सर्जन डॉ पीके मललिक स्व मललिक के परिवार जानो की करती आज वरदाज़ परु मल देव स्थानम का विशाल गोपुरम का विष्णु मंदिर के रूप मे क्षितिज पर चमक रही है 15 एकर भू भाग मे फेले निर्मित यह मंदिर आज लोगो के आस्था का अकराहक कन्दरा बना हुआ है

यह मंदिर निर्माण मे 12 वर्ष लगे साउथ भारत के कांची पुरम के वरदाज़ मंदिर के तर्ग पे बना है भारतीय स्तापतीया व मूर्ति कला का बेजोर नमूना माना हुआ है 30 अप्रैल 2015 से 5 मई2015
सफलता पाने को जिशने भी अपने होशले को बुलंद किए सफलता उसकी कदम चूमी है
आज उनकी कृति छितिज पर चमक रही है कोशी की विश्व धरोहर गणपत गंज मंदिर जो इस कोशी छत्रे का विष्णु मंदिर कहलाता है
Comments are closed.