
जमशेदपुर।
युवा नेता दिनेश कुमार को भाजपा जिलाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपे जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए भाजपा घोड़ाबाँधा मंडल के निवर्तमान प्रेस-प्रभारी अंकित आनंद ने गोलमुरी भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष का अभिनंदन किया । देर शाम मीडिया में ज़ारी विज्ञप्ति में अंकित ने कहा की 38 वर्षीय युवा नेता दिनेश कुमार के नेतृत्व में जिला भाजपा को मजबूती मिलेगी । श्री दिनेश पार्टी के जमीनी स्तर से जुड़े समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं । वे मेहनत , व्यवहारकुशलता और ईमानदारी की बदौलत इस मुकाम तक पहुंचे हैं तथा इन्हीं व्यक्तित्वों के कारण वे हम युवा कार्यकर्ताओं के बीच मिस्टर परफेक्ट और श्रीमान भरोसेमंद , आदि नामों से भी लोकप्रिय हैं । उनकी अध्यक्षता में वरिष्ठ भाजपाईयों के मार्गदर्शन में युवाओं को ज्यादा अवसर और ज़िम्मेदारी प्राप्त होगी । इनके प्रति भरोसा जताने हेतु शीर्ष नेत्रित्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा गया की प्रदेश के शीर्ष भाजपा नेताओं ने इस फ़ैसले से ग्रासरूट लेवल के कार्यकर्ताओं में अपने प्रति विश्वास बढ़ाया है । यह सिद्ध हुआ है की भाजपा में समर्पित कार्यकर्ताओं को कभी अनदेखा नहीं किया जा सकता । विज्ञप्ति में आगे बताया गया है की आगामी रविवार को खडंगाझार चौक पर स्थानीय निवासियों व भाजपा समर्थकों द्वारा भव्य नागरिक अभिनंदन किया जाएगा जिसमें विभिन्न दलों के कार्यकर्त्ता भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे ।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया पौधारोपण
भाजपा हाईकमान द्वारा जिलाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी मिलने के पश्चात बुधवार अपराह्न नए जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने अपने कार्यकर्ताओं के संग टिनप्लेट मक्खन होटल के निकट पौधारोपण किया । इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा की केंद्र-राज्य सरकार की अभिनव और जनकल्याणकारी योजनाओं को संगठन और कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर समंवय स्थापित कर धरातल पर उतारते हुए भाजपा को सशक्त करना पहली प्राथमिकता होगी । इस दौरान भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष प्रोबिर चटर्जी राणा , सुरेन्द्र सिंह छिंदे , अमरजीत सिंह राजा , कपिल कुमार , अशोक सामंता , रीता लाल , कुलदीप सिंह , अमीश अग्रवाल , अनूप वर्मा , राजेश सिंह , बबलू झा , रंजीत सिंह , लक्ष्मण बेरा समेत अन्य मौजूद रहें ।
Comments are closed.