
जमशेदपुर।

देवघऱ मे शुरु हो रहे श्रावणी मेला मे होने वाले रेल यात्रियो की बढती भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर – जेसीडीह स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन सप्ताह मे टाटानगर से मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर प्रतिदीन चलेगी। वही जेसीडीह से बुधवार और शनिवार को छोड़कर चला करेगी। इस ट्रेन का नबंर टाटानगर से इसका नबंर 08183 होगा जो 19 जुलाई से 20 अगस्त तक चला करेगी । जबकि जेसीडीह से इसका नबर (08184) होगा जो 20 जुलाई से 21 अगस्त तक चला करेगी। इस ट्रेन रात के 11.45 मे टाटानगर से खुलगी। जो दुसरे दिन सुबह 7.20 मे जेसीडीह पहुंचेगी।इसी तरह जेसीडीह से यह ट्रेन दिन के 11.10 मे जेसीडीह से प्रस्थान करेगी जो शाम के 5.30 मे टाटानगर पहुंचेगी।12 बॉगियो %
Comments are closed.